परीक्षकों द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकन प्रारम्भ किये जाने के पूर्व प्रोफाइल अपडेट करना आवश्यक है, जिसमें परीक्षक का नाम, हस्ताक्षर, पैन नम्बर, बैक का नाम, एकाउन्ट नम्बर, आई0एफ0एस0सी0 कोड, ब्रान्च का नाम आदि विवरण सही-सही भरना है। विवरण त्रुटिपूर्ण अंकित किये जाने की दशा में मूल्यांकन परिश्रमिक बिल के भुगतान में समस्या आ सकती है।
थीसिस/उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ऑनलाइन मोड मे विशेष सावधानी बरतते हुए समुचित/व्यवस्थित तरीके से निर्धारित समयावधि में सम्पन्न किया जाये।
परीक्षार्थी द्वारा प्रश्नोंत्तर दिये जाने की दशा में परीक्षक द्वारा अंक प्रदान किया जाना आवश्यक है। यदि परीक्षार्थी द्वारा किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया गया है तो N/A प्रदान किया जायेगा।
थीसिस/उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकनोंपारन्त अंकपूर्ण/रिपोर्ट तथा मूल्यांकन पारिश्रमिक बिल की ऑनलाइन प्रति प्रिन्ट करते हुए अंकपूर्ण/रिपोर्ट/बिल के प्रत्येक पृष्ठ पर काउन्टर हस्ताक्षर (मूल हस्ताक्षर/सत्यापित) करते हुए विभागीय मोहर/सील के साथ सीलबन्द लिफाफे में निम्नवत पते पर भेजने का कष्ट करें-